पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनीं निदा डार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुभवी ऑलराउंडर निदा डार को राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। निदा आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के बाद कप्तानी की भूमिका से हटने वाली बिस्माह मारूफ की जगह लेंगी।
इसके साथ ही पीसीबी ने नए मुख्य कोच के रूप में मार्क कोल्स की नियुक्ति की है। कोल्स पहले भी 2017 और 2019 के बीच कोच की भूमिका निभा चुके है। एक अन्य बदलाव में, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सलीम जाफर को महिला चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
130 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 99 एकदिनी खेलने के बाद, निदा पाकिस्तान के खेमे में सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और महिला टी-20 में अग्रणी विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं।
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने आईसीसी के हवाले से कहा, "मैं निदा, मार्क और सलीम को उनकी नियुक्तियों पर बधाई देना चाहता हूं। निदा एक अनुभवी और अत्यधि...