मप्रः पेपर लीक होने के बाद एनएचएम संविदा स्टाफ नर्स परीक्षा निरस्त, 7 गिरफ्तार
आरोपितों ने 15 लाख रुपये में खरीदा था पेपर, एक से डेढ़ लाख में बेचा
ग्वालियर। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) मध्यप्रदेश की मंगलवार को आयोजित संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा को पर्चा लीक होने के बाद निरस्त कर दिया गया है। ग्वालियर की डबरा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सात लोगों को टेकनपुर की होटल से गिरफ्तार है। आरोपियों में दो लोग उत्तरप्रदेश, दो लोग हरियाणा और तीन आरोपित ग्वालियर के रहने वाले हैं।
बताया गया है कि आरोपितों ने 15 लाख रुपये में पेपर खरीदा था। परीक्षा निरस्त करने की पुष्टि एनएचएम मध्यप्रदेश के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी केके रावत के आदेश से हुई है। उन्होंने परीक्षा एजेंसी के एमडी को पत्र लिखकर परीक्षा निरस्त करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुलिस को एक छात्र के परिजन ने सूचना दी कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया है। वे डील करने डबरा के टेकनपुर स्थित होटल ...