Sunday, November 24"खबर जो असर करे"

Tag: NGO hostel

भोपाल: एनजीओ के हॉस्टल से गायब हुई 26 बच्चियां मिलीं, तीन अफसर सस्पेंड

भोपाल: एनजीओ के हॉस्टल से गायब हुई 26 बच्चियां मिलीं, तीन अफसर सस्पेंड

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। राजधानी में एक एनजीओ के अवैध चिल्ड्रन्स होम (NGO's illegal children's home) से लापता सभी 26 बच्चियां मिल गई (All 26 missing girls found) हैं। इन्हें भोपाल और आसपास के क्षेत्र से बरामद किया गया है। यह कहना है पुलिस का जबकि मामले में लापरवाही (negligence) बरतने पर परियोजना अधिकारी (including project officer ) समेत तीन अधिकारियों को सस्पेंड (Three officers suspended) कर दिया गया है। शनिवार को यह मामला प्रकाश में आने के बाद कलेक्टर और एसपी ने भी चिल्ड्रन्स होम का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि आंचल नाम के इस चिल्ड्रन्स होम में कुल 68 बच्चियां रजिस्टर्ड हैं। गुरुवार की रात को जब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो समेत राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष व सदस्यों ने यहां निरीक्षण किया तो 68 में से 41 बच्चियां ही मौके पर मिलीं। जिसकी शिकायत पर परवलिया...