Tuesday, January 14"खबर जो असर करे"

Tag: next home match

पंजाब एफसी को अपने अगले घरेलू मुकाबले में मोहन बागान के विरुद्ध जीत की उम्मीद

पंजाब एफसी को अपने अगले घरेलू मुकाबले में मोहन बागान के विरुद्ध जीत की उम्मीद

खेल
नई दिल्ली। अपने घरेलू मैचों में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली पंजाब एफसी को पिछले दो बाहरी मैचों में हार का सामना करना पड़ा था परंतु अपने घरेलू प्रदर्शन के दम पर शेर (पंजाब एफसी) मोहन बागान के विरुद्ध अपने अगले घरेलू मैच में जीत हासिल करना चाहती है। पंजाब एफसी 2024 का अपना अंतिम मैच खेलते हुए कल, गुरुवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लीग टॉपर्स मोहन बागान सुपर जायंट से भिड़ेंगे। पंजाब वर्तमान में सातवें स्थान पर है, 6 जीत से 18 अंकों के साथ, और कोलकाता की इस मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को मजबूत करना चाहेगा। बॉक्सिंग डे का यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। मैच से पहले बात करते हुए, पंजाब एफसी के मुख्य कोच पानायोटिस डिलमपेरिस ने कहा, "हर मैच एक रणनीतिक प्रक्रिया है, यह कभी भी केवल एक खिलाड़ी या टीम पर निर्भर नहीं होता। हमारा ध्यान खिलाड़ियों, विशेष रूप स...