भोपाल में अखबार पर पोहा-समोसा परोसने पर रोक
- जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में दो नवाचार शुरू किए
भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल (capital Bhopal) में अब अखबार (newspaper) पर पोहा, समोसे, चाट, पकौड़े (poha, samosas, chaat, pakodas) नहीं परोसे (Do not serve) जाएंगे। जिला खाद्य सुरक्षा विभाग (food safety department) ने अखबारी कागज पर खाद्य पदार्थ परोसने पर रोक लगा दी है। सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। विभाग के अफसर इसे लेकर जागरुकता अभियान चलाएंगे। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर 'ईट राइट चैलेंज-2' के तहत इसकी शुरुआत की है।
ईट राइट चैलेंज-2 के अंतर्गत कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा दो नवाचार कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है- इसके अंतर्गत न्यूजपेपर में समोसे, पोहा आदि बांधकर अथवा परोसने को रोकने का अभियान चलाया जायेगा। होटल, खोमचों में तत्सम्बन्धी पम्प्लेट लगाये जाएंगे तथा विक्र...