विश्व कप में न्यूजीलैंड की लगातार तीसरी जीत, बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया
चेन्नई (Chennai)। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand cricket team) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup) में शुक्रवार को बांग्लादेश (Bangladesh) को आठ विकेट से हरा (Beat eight wickets) दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करत हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 42.5 ओवर में दो विकेट पर 248 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड की विश्व कप में यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ने इससे पहले इंग्लैंड और फिर नीदरलैंड को हराया था।
मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की। बांग्लादेश ने पूरे 50 ओवर खेलते हुए नौ विकेट पर 245 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 75 गेंदों में 66 रन बनाए। म...