Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: New policy

नई नीति में बढ़िया पढ़ाई, अच्छे दिनों की खुशबू आई

अवर्गीकृत
- डॉ. दिलीप अग्निहोत्री कुछ दिन पहले काशी में गण्यमान्य शिक्षाविदों के सम्मेलन में नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर लंबा और सार्थक विमर्श किया गया। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। नई शिक्षा नीति पर प्रधानमंत्री का नजरिया बिलकुल साफ है। वह कह चुके हैं कि कुछेक भाषाओं के वर्चस्व के कारण बौद्धिक आदान-प्रदान और कौशल वृद्धि का दायरा सिकुड़ा है। इस प्रवृति को रोकने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिये भारतीय भाषाओं में उच्च शिक्षा जैसे चिकित्सा और प्रौद्योगिकी में शिक्षा सुविधाओं को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। सरकार का प्रयास है कि कोई भी भारतीय सर्वश्रेष्ठ ज्ञान, कौशल, सूचना और अवसरों से वंचित न रहे। भारतीय भाषाओं का विकास केवल एक भावनात्मक मुद्दा नहीं है बल्कि इसके पीछे बहुत बड़ा वैज्ञानिक आधार है। पिछले दो वर्षों से शिक्षा नीति पर सफल कार्यान्वयन चल रहा...