Pakistan: इमरान का साथ छोड़ने वाले नेताओं ने बनाई नई पार्टी
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में नौ मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) की गिरफ्तारी के पश्चात देश में भड़की हिंसा के बाद कई नेताओं ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) (Pakistan Tehreek-e-Insaf Party (PTI)) से किनारा कर लिया और अब नई पार्टी बनाने की घोषणा की है। इस संगठन में शामिल होने वालों में फवाद चौधरी जैसे नेता भी शामिल हैं। ज्ञात रहे कि फवाद को इमरान के सबसे करीबी लोगों में गिना जाता था।
पीटीआई छोड़ने वाले नेताओं ने सोमवार को 'डेमोक्रेट्स' नाम से एक नया संगठन बना लिया। पिछले महीने इमरान की पार्टी छोड़ने वाले पंजाब प्रांत के पूर्व गृह मंत्री हाशिम डोगर इस संगठन के प्रमुख हैं। इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. मुराद रास भी शामिल हैं।
अभी इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि यह संगठन पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) या पाकिस्ता...