Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: new Justice

102 साल से वकालत के पेशे वाले परिवार से हैं नए जस्टिस ललित, शपथ में 3 पीढ़ियां रहेंगी मौजूद

देश
नई दिल्ली। जस्टिस उदय उमेश ललित (Uday Umesh Lalit ) 27 अगस्त को देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश (chief justice) के रूप में शपथ लेंगे. वो दो महीने दो हफ्ते यानी कुल 75 दिन तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अगुआई करेंगे. इसके बाद देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) पद संभालेंगे. जस्टिस चंद्रचूड़ ठीक दो साल यानी 10 नवंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ललित परिवार का कानून में 102 साल की विरासत है. जस्टिस यूयू ललित के दादा रंगनाथ ललित भारत की आजादी से बहुत पहले सोलापुर में एक वकील थे. शनिवार को जब जस्टिस यूयू ललित सीजेआई के रूप में शपथ लेंगे, तो उस समय तीन पीढ़ियां मौजूद रहेंगी. जस्टिस यूयू ललित (CJI UU Lalit) ने न्यायपालिका (Judiciary) के प्रमुख के रूप में अपने 74 दिनों के कार्यकाल के दौरान तीन क्षेत्रों पर काम करने का इरादा जत...