Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: new highway

अक्साई चीन में चीन बना रहा है नया हाईवे, भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

अक्साई चीन में चीन बना रहा है नया हाईवे, भारत ने दी ये प्रतिक्रिया

विदेश
नई दिल्‍ली । एलएसी (LAC) पर चल रहे विवाद के बीच चीन (China) एक बार फिर उकसावे की में जुट गया है. चीन जल्द ही अक्साई चीन में एक नया हाईवे बनाने जा रहा है. तिब्बत (Tibet) से शिंच्यांग (xinjiang) के बीच बनने वाले जी-695 हाईवे विवादित अक्साई चिन से होकर गुजरेगा. गौरतलब है कि 50 के दशक में चीन (China) ने भारत के साथ सीमा विवाद अक्साई-चिन में हाईवे बनाकर ही शुरू किया था. लेकिन भारत ने भी साफ कर दिया है कि चीन की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. पिछले हफ्ते ही चीन ने अपने नेशनल प्रोग्राम के तहत नया हाईवे कंस्ट्रक्शन-प्लान जारी किया है. इस प्लान के तहत पूरे चीन में 345 नए हाईवे बनाए जाने हैं जिनकी कुल लंबाई करीब 4.61 लाख किलोमीटर है और वर्ष 2035 तक ये सभी हाईवे बनकर तैयार हो जाएंगे. लेकिन इन हाईवे में सबसे विवादित है जी-695 हाईवे जो तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के लुहांजे काउंटी से शिंच्यांग के माझा तक ज...