महाकालेश्वर मंदिर में होली-दिवाली समेत हर त्यौहार के लिए बनेगी नई गाइडलाइन
- भस्म आरती-सामान्य दर्शन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं
उज्जैन (Ujjain)। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में होली-दिवाली (Holi-Diwali) समेत हर त्यौहार के लिए नई गाइडलाइन (New guidelines for festivals) बनाई जाएगी, जबकि भस्म आरती सहित सामान्य दर्शन व्यवस्था (general philosophy system) में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह निर्णय कलेक्टर नीरज सिंह की अध्यक्षता में रविवार को हुई मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में मंदिर प्रशासक मृणाल मीना, निगम आयुक्त आशीष पाठक व समिति सदस्यों की मौजूद रहे।
बैठक में मंदिर के मानसरोवर भवन में 10 बेड का अस्पताल स्थापित करने, मई के पहले सप्ताह में उत्तम वर्षा के लिए सौमिक सुवृष्टि कार्यक्रम आयोजित करने, बुजुर्ग और दिव्यांग दर्शनार्थियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और महाकाल मंदिर को संपत्तिकर से मुक्त कराने के लिए कार्यवाही करने जैसे निर्णय हुए। हाल ...