WhatsApp पर जल्द आ सकता ‘Disappearing Message’ से जुड़ा ये नया फीचर! यूज़र्स को होगी आसानी
नई दिल्ली । वॉट्सऐप (whatsapp) एक नए फीचर (new features) पर काम कर रहा है जिससे यूज़र्स Disappearing Messages को सेव रख सकते हैं. पता चला है कि वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे गायब होने वाले मैसेज (message) को रखा जा सकता है. जब आप एक गायब होने वाला मैसेज भेजते हैं, तो मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है. लेकिन कभी-कभी जब आपके पास ये फीचर ऑन होता है, तो आप एक ज़रूरी मैसेज भेज देते हैं और फिर ये मैसेज भी गायब हो जाता है.
ऐसे मामलों में वॉट्सऐप जल्द एक ऐसा फीचर ‘keep the disappearing Message’ लाएगा, जिससे आप ज़रूरी मैसेज को बचा सकेंगे. WABetaInfo ने इस फीचर को सबसे पहले स्पॉट किया है, और बताया है कि वॉट्सऐप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे चैट के डिस्अपियरिंग मैसेज को बचाया जा सकेगा.
टिपस्टर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, जब आप एक Disappearing Message भे...