नए जिलों के गठन में उलझी गहलोत सरकार
- रमेश सर्राफ धमोरा
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शीघ्र ही कुछ नए जिलों के गठन की बात कह कर नई चर्चा छेड़ दी है। इसके बाद बहुत बड़ी संख्या में नए जिलों के गठन की मांग होने लगी है। पूर्व आईएएस अधिकारी राम लुभाया के नेतृत्व में एक हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। इसको प्रदेश में भौगोलिक दृष्टि से नए जिलों के गठन के बारे में सरकार को सुझाव देना है। इस हाई पावर कमेटी का कार्यकाल 21 मार्च 2023 तक निश्चित किया गया है। अगले साल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में गहलोत चाहते हैं कि चुनाव से पूर्व कमेटी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपे और समय रहते नए जिलों का गठन किया जा सके।
राजस्थान में अभी 33 जिले हैं, जबकि क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रांत है। राजस्थान का क्षेत्रफल 3 लाख 42 हजार 236 वर्ग किलोमीटर है। जो जर्मनी से भी बड़ा है। क्षेत्रफल में राजस्थान से छोटे मध...