Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: New discovery

वैज्ञानिकों ने बनाया दिमाग के इशारे से चलने वाला बायोनिक हाथ, छह महीने हुआ तैयार

विदेश
सिडनी । नई तकनीक (new technology) की दिशा में वैज्ञानिकों (scientists) ने एक खास बायोनिक हाथ (bionic hand) बनाया है, जिसे मनचाही कमांड दी जा सकती है। यह दिमाग के इशारे (brain signals) पर काम करता है। इसे बार-बार निकालने या पहनने की जरूरत नहीं पड़ती। अपनी जरूरत के हिसाब से इसे नया काम भी सिखाया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने बायोनिक हाथ को ऑस्ट्रेलिया की 37 वर्षीय पैरालम्पियन जेसिका स्मिथ को सफलतापूर्वक लगाया है। ऑस्ट्रेलियन तैराक जेसिका बिना बाएं हाथ के पैदा हुई थी। इसके बाद उनके माता-पिता ने उन्हें आर्टिफिशियल हाथ लगवाया। लेकिन वह उनके लिए हमेशा परेशानी बना रहा। साल 2004 की एथेंस पैरालम्पियन को प्रोस्थेटिक हाथ लगवाए गए। लेकिन इस हाथ पर मानसिक नियंत्रण नहीं होने की वजह से इससे हादसे हो जाते थे। इस हाथ के कारण एक बार उनके शरीर पर गर्म दूध भी गिर गया था। जिससे वह 15 फीसदी तक जल चुकी थीं। उत्त...