सीएम की घोषणा, बेटमा में खोला जाएगा तहसील कार्यालय और नया कॉलेज
- मुख्यमंत्री चौहान बेटमा में विकास यात्रा में हुए शामिल
इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इंदौर प्रवास के दौरान विकास यात्रा (Journey of development) के तहत बेटमा पहुंचकर घोषणा करते हुए कहा कि बेटमा में तहसील कार्यालय (Tehsil Office in Betma) खोला जाएगा और अगले शिक्षण सत्र से नया कॉलेज (new college) शुरू होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने इंदौर भ्रमण के दौरान सोमवार शाम को विकास यात्रा में शामिल होने के लिए बेटमा पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री का आम नागरिकों ने विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री ने यहां पर पूर्व मंत्री निर्भय सिंह पटेल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, अनुसूचित जाति ...