आईएएस अनुराग जैन मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service (IAS) के 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन (Anurag Jain) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नए मुख्य सचिव (New Chief Secretary) होंगे। इस पद पर उनका कार्यकाल अगस्त 2025 तक रहेगा। इस संबंध में सोमवार देर रात आदेश जारी कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम सेलवेन्द्रन द्वारा आधी रात को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल के आदेशानुसार आईएएस अनुराग जैन को भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति से लौटने पर अस्थाई रूप ससे आगामी आदेश तक स्थानापन्न रूप से मुख्य सचिव, मप्र शासन नियुक्त किया गया है।
दरअसल, सोमवार को वर्तमान मुख्य सचिव वीरा राणा का कार्यकाल पूरा हो गया। उनकी जगह वरिष्ठता के आधार पर जैन को इस पद पर नियुक्ति किया गया है। मप्र कैडर के आईएएस अनुराग जैन वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ...