T-20 World Cup: बांग्लादेश ने नेपाल को हराया, श्रीलंका से हारकर नीदरलैंड्स बाहर
नई दिल्ली (New Delhi)। श्रीलंका (Sri Lanka) ने 2024 टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) में अपने अभियान का अंत शानदार अंदाज में किया और ग्रोस आइलेट (Gros Islet) में नीदरलैंड (Netherlands) पर 83 रन की शानदार जीत दर्ज की। इसका मतलब यह हुआ कि वे तीन अंक लेकर ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बाद तीसरे स्थान पर रहे, जिन्होंने किंग्सटाउन में नेपाल (Nepal) को हराकर सुपर आठ में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
श्रीलंका की जीत की नींव उसके बल्लेबाजों ने रखी और गेंदबाजों ने उसे शानदार तरीके से अंजाम दिया। नुवान तुषारा ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए, लेकिन महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और मथीशा पथिराना ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और नीदरलैंड की टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रन पर ढेर हो गई।
श्रीलंका की ओर से चारिथ असलांका ने 21 गेंदों पर 46 रन की त...