Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: Neil Mohan

भारतीय मूल के नील मोहन बने यूट्यूब के नए सीईओ

बिज़नेस, विदेश
वाशिंगटन। भारतीय मेधा ने एक बार फिर अपनी मेधा का परचम लहराते हुए विश्व के सबसे बड़े प्लेटफार्म यू ट्यूब को नया सीईओ दिया है। यूट्यूब ने भारतीय मूल के नील मोहन को नया सीईओ बनाने की घोषणा की है। नील मोहन यूट्यूब में प्रमोट कर यह पद दिया गया है। इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के सीपीओ थे। नील मोहन साल 2008 से गूगल के साथ काम कर रहे हैं। वर्ष 2013 में गुगल ने उनको ट्विटर नहीं जाने देने के लिए 544 करोड़ रुपए का बोनस भी दिया था। नील मोहन ट्विटर जाने का पता चलने पर गूगल उन्हें रोकने के लिए बोनस का ऐलान कर तीन साल के लिए कंपनी में रोक लिया था। गूगल द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद नील मोहन काफी चर्चित हो गए थे। सीईओ नील मोहन अपनी पत्नी हेमा सरीम के साथ सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं। बता दें कि नील मोहन ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी। उस वक्त उनकी सालाना इनकम 60,000 डॉलर थी। ग्...