Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: need vigilance

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और सतर्कता की जरूरत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और सतर्कता की जरूरत

अवर्गीकृत
- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर कोरोना प्रोटोकाल पालन के प्रति गंभीर होने के लिए चेता दिया है। ऐसे में कोरोना प्रोटोकाल को लागू करने या लोगों को उसका पालन करने का समय आ गया है। यह इसलिए भी जरूरी है कि देश में कोरोना प्रोटोकाल का पालन लगभग नहीं की स्थिति में पहुंच गया। देश में एक तरफ जहां प्रतिदिन कोरोना के मामलों में उछाल आ रहा है, वहीं कोरोना प्रोटोकाल का पालन करीब-करीब समाप्त हो चुका है। पिछले दिनों से देश में औसतन प्रतिदिन पांच हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं और कोरोना के कारण भले ही कम हो पर मौत के मामले भी आने लगे हैं। एक सप्ताह में कोरोना के कारण देश में 68 लोगों की मौत की खबर है। इस स्थिति में केन्द्र व राज्य सरकारें सजग होने लगी हैं। 10 और 11 अप्रैल को समूचे देश में दो दिन की मॉक ड्रिल कर कोरोना से निपटने की तैयारियों या यों कहें कि...