Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: NCDs

अडाणी ग्रुप की एनसीडी के जरिये 30 से 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

अडाणी ग्रुप की एनसीडी के जरिये 30 से 40 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप (Adani Group) अपने फंड के सोर्स (Sources of funds) को डायवर्सिफाई करने और जोखिम को घटाने के इरादे से अगले तीन साल की अवधि में खुदरा निवेशकों (रिटेल इन्वेस्टर्स) (Retail investors) से 30 से 40 हजार करोड़ रुपये (30 to 40 thousand crore rupees) जुटाने की योजना बना रहा है। रिटेल इन्वेस्टर्स से ये राशि नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) (Non-Convertible Debentures (NCDs) द्वारा जुटाई जाएगी। इसी योजना के तहत अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये का अपना पहला नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर लॉन्च किया है। इस एनसीडी की अवधि 2 से 5 साल तय की गई है। कंपनी के मुताबिक इसका सालाना यील्ड 9.25 प्रतिशत से लेकर 9.90 प्रतिशत तक है। इस एनसीडी को लेकर खुदरा निवेशकों में कितना उत्साह था, इसका अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये पहले दिन ही पूरी तरह से सब्सक...