जसप्रीत बुमराह ने एनसीए में रिहैब शुरू किया, श्रेयस अय्यर की पीठ की होगी सर्जरी
मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की अगले सप्ताह सर्जरी होनी है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इन दोनों खिलाड़ियों के मेडिकल अपडेट को साझा किया।
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “ न्यूजीलैंड में जसप्रीत बुमराह के पीठ के निचले हिस्से की सफल सर्जरी हुई और वह अब दर्द से मुक्त हैं। विशेषज्ञ ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी और तदनुसार, बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है। वहीं, श्रेयस अय्यर की पीठ के निचले हिस्से की समस्या के लिए अगले सप्ताह सर्जरी होनी है। वह दो सप्ताह तक सर्...