Bangladesh: आम चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष का देशव्यापी हड़ताल
ढाका (Dhaka)। बांग्लादेश (Bangladesh) में आम चुनाव को रद्द करने की मांग (demands cancellation of general elections) को लेकर विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) (Opposition Bangladesh Nationalist Party (BNP) ने गुरुवार को 48 घंटे की राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide strike) का आह्वान किया। इसके साथ विपक्ष ने यह भी दावा किया कि इस चुनाव का उद्देश्य प्रधानमंत्री शेख हसीना की आवामी लीग को लगातार चौथे कार्यकाल के लिए सत्ता में लाना है।
बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी हबीबुल अवल के बहुप्रतीक्षित आम चुनाव 7 जनवरी की घोषणा के बाद विपक्षी दल का यह बयान आया है। बीएनपी के वरिष्ठ संयुक्त महासचिव रुहुल कबीर रिजवी ने रविवार सुबह 6 बजे से दो दिवसीय आम हड़ताल का आह्वान किया।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को खारिज किया और चुनाव प्रक्रि...