दिवाली पर उपहार में आजादी की निशानी देने का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा कैट
-कैट घर घर आजादी की निशानी वाली वस्तुओं को रखने वाले अभियान में जुटेगा
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tricolor campaign) के बाद घर घर आजादी की निशानी वाली वस्तुओं (objects of freedom) को रखने वाले अभियान में जुटने जा रहा है। इस अभियान के तहत कैट देश के लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की एक यादगार वस्तु अपने घर में रखने या कम से कम एक वस्तु लोगों को उपहार में देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगा।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने रविवार को बताया कि अकेले दिवाली त्योहार के दौरान एक अनुमान के अनुसार एक दूसरे को उपहार देने के लिए विभिन्न प्रकार की 5 करोड़ से ज्यादा वस्तुओं की खरीदारी की जाती है। कैट इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए दिवाली त्य...