हमें राष्ट्रहित में सब कुछ करने को तैयार रहना चाहिए: डॉ. मोहन भागवत
गुवाहाटी। राष्ट्र का हित सर्वोपरि (national interest paramount) है। हम सभी को देशहित में छोटे-छोटे स्वार्थ से बचकर देशहित में कार्य (work in national interest) करना चाहिए। हमें देश के कल्याण के लिए सभी प्रकार के कार्य करने के लिए तैयार रहना चाहिए। यह बातें रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) (Rashtriya Swayamsevak Sangh - RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत (Sarsanghchalak Dr. Mohan Bhagwat) ने कहीं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित प्रेरणा शिविर के समापन समारोह आज गुवाहाटी के समीपवर्ती चंद्रपुर में स्थित हजोंगबाड़ी विद्या भारती प्रकल्प में आयोजित किया गया था।
आरएसएस के उत्तर असम क्षेत्रीय स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं के लिए रविवार को विद्या भारती बहुउद्देशीय परियोजना, हजोंगबाड़ी, चंद्रपुर में तीन दिवसीय प्रेरणा शिविर आयोजित किया गया था। प्रेरणा शिविर के समापन सम...