नगालैंड से सारी दुनिया सीखे
- डॉ. वेदप्रताप वैदिक
नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का डंका बज गया। यह देश ने देखा लेकिन वहां जो असली विलक्षण घटना हुई, उसकी तरफ लोगों का ध्यान बहुत कम गया। वह विलक्षण घटना यह है कि जिन पार्टियों ने चुनाव में एक-दूसरे का डटकर विरोध किया, उन्होंने भी मिलजुल कर अब नई सरकार बनाई है। इतना ही नहीं, वे छोटी-मोटी पार्टियां, जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा आदि का विरोध करती रही हैं, उन्होंने भी नगालैंड में ऐसी सरकार बनाई, जैसी दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में भी नहीं है।
नगालैंड की ताजा सरकार ‘नेशनलिस्टिक डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी’ के नेतृत्व में बनी है। उसके नेता नेफ्यू रियो मुख्यमंत्री हैं। उनकी 60 सदस्योंवाली विधानसभा में एक भी सदस्य ऐसा नहीं है, जो कहे कि मैं विपक्ष में हूं या मैं विरोधी दल हूं। तो क्या हम यह मान लें कि रियो ने 60 की साठ सीटें जीत लीं? नहीं,...