Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: NADA

ओलंपियन भावना जाट पर नाडा ने ठिकाना न बताने पर लगाया 16 महीने का प्रतिबंध

ओलंपियन भावना जाट पर नाडा ने ठिकाना न बताने पर लगाया 16 महीने का प्रतिबंध

खेल
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय रेस वॉकर (Indian race walker) भावना जाट (Bhavana Jat) पर शुक्रवार को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) (National Anti Doping Agency (NADA) ने ठहरने के स्थान की जानकारी न देने के कारण 16 महीने का प्रतिबंध (16 month ban) लगा दिया है। ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, 16 महीने का प्रतिबंध 10 अगस्त, 2023 को उसके प्रारंभिक निलंबन की तारीख से शुरू होगा और 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त होगा। हालांकि एंटी-डोपिंग अनुशासनात्मक पैनल ने 10 जुलाई, 2024 को नाडा नियमों के अनुच्छेद 2.4 के तहत भावना को निलंबित करने का निर्णय लिया था, लेकिन इसे गुरुवार को उनकी वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया था। नाडा ने पिछले साल अगस्त में भावना को अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया था, जिससे वह हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकी। हर साल, अपने खेल में उच्चतम...