Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: mutual conflict

मप्रः नौरादेही अभयारण्य में आपसी संघर्ष में घायल हुए बाघ किशन की मौत

मप्रः नौरादेही अभयारण्य में आपसी संघर्ष में घायल हुए बाघ किशन की मौत

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। किंग ऑफ नौरादेही (king of nauradehi) के नाम से प्रसिद्ध नौरादेही अभयारण्य का पहला बाघ (first tiger of Nauradehi Sanctuary) किशन (एन-2) की मौत (Kishan (N-2) died) हो गई। तीन दिन पहले उसकी बाघ एन-3 से हुई लड़ाई में किशन बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसके आंख और जबड़े में गहरा घाव था। जख्मी होने के बाद उसका इलाज किया जा रहा था, इस बीच शनिवार को को पेट्रोलिंग टीम को उसका शव जंगल में मिला। डीएफओ महेंद्र सिंह ने बताया कि किशन की मौत के बाद सभी अधिकारी जंगल पहुंच गए थे। जबलपुर के वेटरनरी कालेज से आई वन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और इसके बाद जंगल में ही बाघ का दाह संस्कार किया गया। बाघ की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पाएगी। वैसे प्रथम दृष्टया यह मामला किशन एन 2 एवं एन 3 के बीच हुई लड़ाई का लग रहा है। उन्होंने बताया कि बीते छह साल में यह पहला अव...