Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: MP Child Protection Commission

मप्र बाल आयोग सदस्‍य डॉ. निवेदिता पहुंची शहडोल, कमिश्‍नर शर्मा के सामने रखीं जिले में बच्‍चों से जुड़ी गंभीर समस्‍याएं

मप्र बाल आयोग सदस्‍य डॉ. निवेदिता पहुंची शहडोल, कमिश्‍नर शर्मा के सामने रखीं जिले में बच्‍चों से जुड़ी गंभीर समस्‍याएं

मध्य प्रदेश
शहडोल । मध्‍य प्रदेश की शिवराज सरकार बच्‍चों के हित के लिए कितनी गंभीर है, यह उन तमाम योजनाओं से समझा जा सकता है जोकि राज्‍य में बच्‍चों के हि‍त संचालित की जा रही हैं। किंतु जब शासन इन बच्‍चों को योजनाओं के लाभ एवं आवश्‍यक संसाधनों को पहुंचाने के लिए यदि गंभीर नहीं दिखे तब फिर ऐसे में संविधानिक संस्‍थाएं ही इन्‍हें ठीक कराने के लिए आगे आती हैं । ये संविधानिक संस्‍थाएं जो भी बेहतर हो सकता है, उसके लिए प्रयास करती हुई दिखाई देती हैं। दरअसल, मध्‍य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग की सदस्‍य डॉ. निवेदिता शर्मा अपने दो दिन के प्रवास पर मंगलवार शहडोल पहुंची । अपने दौरे के दौरान उन्‍होंने पाया कि शहडोल जिला अब भी बच्‍चों के हित को लेकर शासन स्‍तर पर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद कई कमियों को पाया जाकर वे तत्‍काल बच्‍चों के हि‍त शासन स्‍तर पर सुधार करने की मंशा से कमिश्‍नर शहडोल राजीव शर्मा से मिलने पह...