मप्र की उपलब्धियों को प्रवासी भारतीयों तक पहुँचाएं: शिवराज
- इंदौर में होगा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, मुख्यमंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि इंदौर (Indore) में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas Conference) की सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण कर ली जाएँ। सम्मेलन का आयोजन बेहतर ढंग से हो। मध्यप्रदेश की उपलब्धियों की ब्रांडिंग का यह अच्छा मौका है। इंदौर को पूरी तरह सजा कर रखा जाए। इंदौर स्वच्छता में नम्बर -1 है। इसकी छवि अतिथियों के समक्ष रखें।
मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को मंत्रालय में प्रवासी भारतीय दिवस के सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर भारत सरकार के सचिव, अपर सचिव, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिव शेखर शुक्ला सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ब...