कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ा मप्र, लगातार दूसरे दिन एक भी नया मामला नहीं
भोपाल। मध्यप्रदेश कोरोना (Madhya Pradesh) संक्रमण से मुक्त (Corona Infection) होने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ता जा रहा है। यहां बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं (Not a single new case of corona) आया है, जबकि सात मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं, राहत की बात यह भी है कि राज्य में लगातार 20वें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले भी राज्य में कोरोना के नए मामले शून्य थे। अर्थात् मप्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 1,591 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। सभी सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 11 सेम्पल रिजेक्ट हुए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 889 है। वहीं, राज्य में आज कोर...