Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: more than Rs 151 crore

MP: धार में ईडी की बड़ी कार्रवाई, भूमि घोटाले में 151 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क

MP: धार में ईडी की बड़ी कार्रवाई, भूमि घोटाले में 151 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां कुर्क

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate (ED) ने मध्य प्रदेश ((Madhya Pradesh)) के धार जिले में बड़ी कार्रवाई (Dhar district big action) की है। यहां एक जमीन घोटाला मामले (land scam cases) में ईडी ने सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियां और दो चल संपत्तियों को कुर्क किया है। जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 151 करोड़ रुपये (Rs 151 crore) से अधिक अनुमानित है। यह जानकारी ईडी ने मंगलवार शाम को सोशल मीडिया के माध्यम शेयर की है। ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि सोमवार, 29 जनवरी को भूमि घोटाला धार, मध्य प्रदेश के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत सुधीर रत्नाकर, पीटर दास और अन्य की 56 अचल संपत्तियों और 02 चल संपत्तियों (सावधि जमा) के रूप में लगभग 8.53 करोड़ रुपये (जिसका वर्तमान बाजार मूल्य अनुमानतः रुपये 151 करोड़ रुपये से अधिक है) की च...