Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: more than buffer norm

देश में एक जनवरी को बफर मानदंड से ज्यादा 159 लाख टन होगा गेहूं का भंडार

देश में एक जनवरी को बफर मानदंड से ज्यादा 159 लाख टन होगा गेहूं का भंडार

देश, बिज़नेस
- बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने कहा, देश में अनाज का पर्याप्त भंडार मौजूद नई दिल्ली। देश में अनाज की बढ़ती कीमतों (rising grain prices) के बीच सरकार ने कहा है कि उसके पास अनाज का पर्याप्त भंडार (sufficient stock of grain) मौजूद है। सरकार ने कहा कि एक जनवरी, 2023 को केंद्रीय पूल में गेहूं का भंडार करीब 159 लाख टन (Wheat reserves around 159 lakh tonnes) का होगा, जबकि बफर मानदंड के हिसाब से यह 138 लाख टन ही होना चाहिए था। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकार के पास अनाज का पर्याप्त भंडार मौजूद है। मंत्रालय के मुताबिक एक जनवरी, 2023 तक करीब 159 लाख टन गेहूं उपलब्ध होगा, जो 138 लाख टन के बफर मानक की जरूरत से कहीं ज्यादा है। 12 दिसंबर तक केंद्रीय पूल में करीब 182 लाख टन गेहूं उपलब्ध था। उपभोक्ता मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार के पास राष्...