BCCI ने की घरेलू सत्र 2022-23 के कार्यक्रम की घोषणा, खेले जाएंगे 1500 से अधिक मैच
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India (BCCI)) ने सोमवार को भारत के घरेलू सत्र 2022-23 के कार्यक्रम (India's domestic season 2022-23 schedule) की घोषणा की। सत्र के दौरान 1500 से अधिक मैच आयोजित किए जाएंगे जो सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में शुरू होंगे और मार्च 2023 के मध्य तक चलेंगे।
प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी एक पूर्ण सत्र की शुरुआत होगी, जिसमें ईरानी कप की वापसी भी होगी। दलीप ट्रॉफी (8 सितंबर से 25 सितंबर) छह जोन (उत्तर, दक्षिण, मध्य, पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर) के बीच नॉकआउट आधार पर खेली जाएगी। दो बहु-दिवसीय टूर्नामेंट के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी होगी। सफेद गेंद वाले दो टूर्नामेंट 38 टीमों के बीच लड़े जाएंगे, जिन्हें 8 टीमों के तीन समूहों में विभाजित किया गया है और दो समूहों में 7 टीमें शामिल हैं।
भारत के प्रमुख घरेलू ट...