दिल्ली के शख्स को बिना विदेश गए कैसे हुआ मंकीपॉक्स? चपेट में लेते हैं ऐसे लक्षण
नई दिल्ली । मंकीपॉक्स (Monkeypox) का खतरा लगतार बढ़ता जा रहा है. दुनियाभर के 75 देशों में मंकीपॉक्स दस्तक दे चुका है और 16 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, रविवार को मंकीपॉक्स ने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी दस्तक दे दी. यहां एक शख्स को मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया, जिसके बाद उसे तुरंत दिल्ली स्थित एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया. हालांकि, लोग तब हैरान रह गए जब पता चला कि संक्रमित शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश की नहीं है. तब सब सोच में पड़ गए कि ये शख्स बिना विदेश गए संक्रमित कैसे हो गया?
बिना विदेश गए कैसे संक्रमित हुआ शख्स?
दिल्ली में रविवार को मंकीपॉक्स का एक केस सामने आने के बाद डॉक्टरों ने लोगों से सावधान रहने के लिए कहा. हालांकि, डॉक्टरों ने ये भी कहा कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, बस सतर्कता बरतते रहें. जांच में सामने ...