मप्रः लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने बनाई रणनीति, आचार संहिता से पहले मोदी-शाह के दौरे
भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों (Lok Sabha election preparations) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय (Bharatiya Janata Party (BJP) Office) में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी बैठक का दौर चला। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक (State Election Committee meeting) में लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड़्डा के मध्य प्रदेश में दौरे होंगे। इसको लेकर बैठक में रणनीति तय की गई। प्रधानमंत्री का 11 फरवरी को झाबुआ में सभा प्रस्तावित है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में रविवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जट...