Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: “Mission Ankur”

शिक्षा मंत्री परमार ने किया “मिशन अंकुर”का शुभारंभ, स्कूलों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी

देश, मध्य प्रदेश
- प्रारंभिक शिक्षा में खंडवा, छतरपुर और छिंदवाड़ा शीर्ष पर भोपाल। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार (Minister Inder Singh Parmar) ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के परिपालन में "निपुण भारत" के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश में "मिशन अंकुर" अभियान ("Mission Ankur" campaign) नींव का पत्थर साबित होगा। इस अभियान से कक्षा पहली से 3 तक के बच्चों के बुनियादी एवं संख्या ज्ञान को विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। मंत्री परमार शनिवार को भोपाल में "मिशन अंकुर" अभियान का शुभारंभ कर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनजातीय एवं क्षेत्रीय बोलियों एवं भाषाओं में इस अभियान के लक्ष्यों के साहित्य और पाठ्य सामग्री तैयार की गई है, जिससे बच्चे अपनी बोल-चाल की भाषा में ही सुगमता और सहजता से बुनियादी शिक्षा ग्रह...