ग्वालियरः बीएसएफ की दो महिला कॉन्स्टेबल 26 दिन से लापता
भोपाल (Bhopal)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) (Border Security Force (BSF) की दो महिला कॉन्स्टेबल (Two women constables.) 26 दिन से ग्वालियर की टेकनपुर छावनी (Tekanpur Cantonment of Gwalior) से लापता (Missing since 26 days.) हैं। आखिरी बार उन्हें 6 जून 2024 को देखा गया था। लापता महिला आरक्षक आकांक्षा निखर जबलपुर जबकि शहाना खातून पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की रहने वाली हैं। बीएसएफ ने बिलौआ थाने में उनकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, आकांक्षा और शहाना बीएसएफ के सहायक प्रशिक्षण केंद्र में 2021 से बतौर ट्रेनर पदस्थ हैं। शहाना के परिजन ने मुर्शिदाबाद थाने में भी गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। वहीं, आकांक्षा की मां ने मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में एसपी के सामने गुहार लगाई।
जबलपुर में जोगी मोहल्ला की रहने वाली उर्मिला निखर ने बताया कि आकांक्षा ने पिछले साल कहा था कि पश्चिम ...