लावारिस पशुओं पर राज्यों को आईना दिखाता योगी मॉडल
- योगेश कुमार सोनी
देश की सड़कों पर लावारिस पशुओं के जमघट से होने वाले हादसों में इंसानी मौतें गंभीर चिंता का विषय हैं। ऐसा कोई ही हाइवे होगा जहां खून न बहता हो। दुर्भाग्य यह है कि अधिकांश राज्य सरकारों के पास इन हादसों को रोकने और लावारिस पशुओं को आश्रय देने की कोई ठोस योजना नही हैं। उन्हें यह भी फुर्सत नहीं कि वह इस दिशा में अच्छा काम कर रही किसी सूबे की सरकार का अनुकरण करने की पहल करें। सड़कों पर पशुओं की वजह से होने वाली इन अप्राकृतिक मौतों को रोकने की दिशा में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शानदार पहल कर देश को आईना दिखाया है। काश, इस पर बाकी राज्य भी अमल कर संवेदनशील बनने की कोशिश करते। दरअसल ऐसी मौतें रात को ज्यादा होती हैं। ज्यादातर ग्रामीण लावारिस पशुओं को गांव की सीमा से दूर खदेड़ देते हैं। कुछ लोग तो अंधेरे का फायदा उठाकर पशुओं के झुंड को सड़कों पर छोड़कर नौ दो ग्यारह हो जाते है...