Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: mining equipment

सीआईएल खनन उपकरणों का आयात चरणबद्ध तरीके से छह साल में करेगी बंद

सीआईएल खनन उपकरणों का आयात चरणबद्ध तरीके से छह साल में करेगी बंद

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) (Coal India Limited (CIL)) ने खनन उपकरणों के आयात (Import of mining equipment) को अगले छह सालों में चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना बनाई है। इसका मकसद खदानों में इस्तेमाल होने वाले अर्थ-मूविंग उपकरणों के घरेलू निर्माण (Domestic manufacture of earth-moving equipment) को बढ़ावा देना है। कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सीआईएल ने उच्च क्षमता वाले खनन उपकरणों का आयात क्रमिक रूप से बंद करने की योजना बनाई है। मंत्रालय के मुताबिक इस योजना को अगले छह सालों में अंजाम दिया जाएगा। कोल इंडिया लिमिटेड ने आयात पर आने वाली लागत को कम करने करने के लिए घरेलू निर्माताओं से इन मशीनों की खरीद शुरू भी कर दी है। मंत्रालय ने कहा कि सीआईएल के निदेशक (तकनीकी) की अध्यक्षता में बनाई गई एक उच्चस्तरीय समिति ने इस...