Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: milk prices

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से नई दरें लागू

मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से नई दरें लागू

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। मदर डेयरी ने दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं। दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध का दाम एक रुपये प्रति लीटर और टोकन वाले दूध का दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं। मदर डेयरी ने रविवार को एक बयान में कहा कि लागत बढ़ने के चलते दूध के दाम में वृद्धि की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम दूध का दाम 64 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। आधा लीटर के पैक में बिकने वाले फुल क्रीम दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बढ़ोतरी के साथ टोकन वाले दूध की कीमत अब 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मदर डेयरी ने इस साल दूध के दाम में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी की है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से ज्यादा दूध की आपूर्ति करती है। (एजेंसी, हि.स.)...