एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम घोषित, कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने बुधवार को 8 से 17 सितंबर तक चीन के हुलुनबुइर (Hulunbuir of China) में शुरू होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा (Announcement of 18-member team) की है। मौजूदा चैंपियन भारतीय टीम की अगुआई दिग्गज ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह करेंगे और उनका साथ अनुभवी मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद उप-कप्तान के तौर पर देंगे।
इस टूर्नामेंट में एशिया के शीर्ष हॉकी खेलने वाले देश भारत, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान और मेजबान चीन खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। टीम की संरचना को सावधानीपूर्वक चुना गया है, ताकि अनुभव और युवापन सुनिश्चित हो सके। पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले दस खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। हार्दिक सिंह, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, शमशेर सिंह और गुरजंत सिंह सहित पांच खिलाड़ियों को इस टूर...