एशियाई खेल शूटिंग: पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ भारत ने जीता स्वर्ण
महिला निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पर साधा निशाना
हांगझू (Hangzhou)। एशियाई खेलों में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण की भारतीय तिकड़ी ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा में नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। वहीं ईशा सिंह, पलक और दिव्या थडिगोल सुब्बाराजू की भारतीय तिकड़ी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।
भारतीय पुरुष 50 मीटर 3 पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण, स्वप्निल कुसाले ने 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य 591 के साथ शीर्ष पर और स्वप्निल 591 के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश किया।
भारतीय तिकड़ी ने 1769 का स्कोर किया, जो पिछले साल पेरू में अमेरिका द्वारा निर्धारि...