Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Men’s 5000M T11 event

Para Asian Games: भारत के अंकुर धामा ने पुरुषों की 5000M टी11 स्पर्धा में जीता स्वर्ण

Para Asian Games: भारत के अंकुर धामा ने पुरुषों की 5000M टी11 स्पर्धा में जीता स्वर्ण

खेल
हांगझू (Hangzhou)। हांगझू में चल रहे पैरा एशियाई खेलों (Para Asian Games) में भारतीय दल (Indian team) के लिए पदकों की बारिश हो रही है। सोमवार को पैरा-एथलीट अंकुर धामा (Para-athlete Ankur Dhama) ने पुरुषों की 5000 मीटर टी11 फाइनल (5000m t11 final) में स्वर्ण पदक (gold medal) जीतकर देश को गौरवान्वित किया। अंकुर ने 16:37.29 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक 17:18.74 मिनट के समय के साथ क्रिगिस्तान के अब्दुवली को मिला। इस स्पर्धा में कांस्य पदक शामिल नहीं था, हांगकांग ली चुन फाई को 18:41.40 मिनट के समय के साथ अंतिम स्थान मिला। भारत के अब तक इस स्पर्धा में छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक हो गए हैं। भारत ने इनमें से 11 पदक एथलेटिक्स में ही हासिल किए हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं। 2018 में इंडोनेशिया में हुए पिछले पैरा एशियाई खेल...