Asian Games: भारतीय टीम ने पुरुषों की 4×400 मीटर रिले स्पर्धा में जीता स्वर्ण
हांगझू (Hangzhou)। अनस मुहम्मद याहिया, अमोज जैकब, मुहम्मद अजमल वरियाथोडी और राजेश रमेश की चौकड़ी ने बुधवार को पुरुषों की 4x400 मीटर रिले (Men's 4x400 meters relay) में एशियाई खेलों (Asian Games) में भारत (India) के लिए 18वां स्वर्ण पदक (18th gold medal) जीतकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारतीय टीम ने 3:01.58 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता।
कतर ने 3:02.05 सेकेंड के अपने सीज़न के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि श्रीलंका ने 3:02.55 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता और अपना नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। लेन उल्लंघन के कारण इराकी टीम को प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
जब भारतीय चौकड़ी स्वर्ण के लिए लक्ष्य बना रही थी, तो मैदान के दूसरी ओर भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी, नीरज चोपड़ा और किशोर जेना एक बेहद आकर्षक पुरुष फाइनल में स्वर्ण के लिए प्रतिस्पर्धा ...