Asian Para Games: भारत ने रचा इतिहास, पदकों के मामले में तोड़ा अपना पिछला रिकॉर्ड
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय पैरा-एथलीटों (Indian para-athletes) ने गुरुवार को यहां चल रहे एशियाई पैरा खेलों (Asian Para Games) में 79 पदक जीतकर (winning 79 medals) 2018 एशियाई पैरा खेलों में अपने 72 पदकों के रिकॉर्ड को पीछे (Left behind record 72 medals) छोड़ दिया है।
भारत ने अब तक कुल 79 पदक हासिल किए हैं जिनमें 18 स्वर्ण, 21 रजत और 39 कांस्य शामिल हैं। नित्या सरे ने बैडमिंटन महिला एकल एसएच6 स्पर्धा में 73वां कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
प्रतियोगिता के चौथे दिन, सचिन खिलारी ने पुरुषों के एफ-46 शॉटपुट में 16.03 मीटर के थ्रो के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए भारत के लिए दिन का पहला स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि रोहित कुमार ने 14.56 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
सिद्धार्थ बाबू ने मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 में पहला स्थान हासिल करके भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। ...