Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: May month

आठ बुनियादी उद्योगों की वद्धि दर मई महीने में 4.3 फीसदी रही

आठ बुनियादी उद्योगों की वद्धि दर मई महीने में 4.3 फीसदी रही

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश (Country) के आठ बुनियादी उद्योगों (Eight basic industries) की वृद्धि दर (growth rate has improved ) कुछ सुधरकर मई महीने में 4.3 फीसदी (4.3 percent) रही है। पिछले महीने अप्रैल में आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि की रफ्तार (Eight core industries grow) छह महीने के निचले स्तर (six-month low) पर आ गई थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर मई महीने में 4.3 फीसदी रही है। इससे पिछले महीने अप्रैल में यह दर 3.5 फीसदी रही थी। हालांकि, मई, 2022 में इसकी वृद्धि दर 19.3 फीसदी थी। मंत्रालय के मुताबिक कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली के उत्पादन में कमी से आठ बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर धीमी रही है। आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-मई के दौरान आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4.3 फीसदी रही है...