इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने कर दिया खारिज
रोम (इटली) । इटली (Italy) के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी (Prime Minister Mario Draghi) ने गुरुवार को अपने इस्तीफे (resignation) की घोषणा कर दी। प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने कहा कि उनके सत्तारूढ़ गठबंधन में एक पार्टी द्वारा विश्वास मत में भाग नहीं लेने के बाद वह देश के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन राष्ट्रपति (President) ने पीएम मारियो द्राघी का इस्तीफा खारिज कर दिया है।
इटली के राष्ट्रपति, सर्जियो मट्टरेल्ला ने प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के इस्तीफे को खारिज कर दिया और उन्हें राजनीतिक स्थिति की स्पष्ट तस्वीर सामने लाने के लिए संसद को संबोधित करने के लिए कहा।
इससे पहले द्राघी ने अपने गठबंधन में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी द्वारा विश्वास मत से परहेज करने पर औपचारिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया था। गठबंधन में दूसरी सबसे बड़ी फाइव स्टार मूवमेंट (M5S) ने सीनेट में बढ़ती कीमतों से निप...