चेन्नई टेस्ट में अश्विन का कमाल, बनाए कई रिकॉर्ड
चेन्नई। भारतीय टीम ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को 280 रनों से हरा दिया है और दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा रोल रविचंद्रन अश्विन ने निभाया। उन्होंने पहली पारी में जहां शतक लगाया, वहीं दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने 133 गेंद में 11 चौके और दो छक्के की मदद से 113 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में 88 रन देकर कुल 6 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अश्विन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
अश्विन को मैच की पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन दूसरी पारी में वह बांग्लादेश पर कहर बनकर टूटे। अश्विन ने 88 रन देकर कुल छह विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज (8) को आउ...