Friday, November 15"खबर जो असर करे"

Tag: many important issues

भारत-म्यांमार जेटीसी की बैठक संपन्‍न, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

भारत-म्यांमार जेटीसी की बैठक संपन्‍न, कई अहम मुद्दों पर बनी सहमति

देश, बिज़नेस, विदेश
नई दिल्ली। भारत-म्यांमार संयुक्त व्यापार समिति (जेटीसी) (India-Myanmar Joint Trade Committee (JTC) की 8वीं बैठक शुक्रवार को संपन्‍न हो गई। राजधानी नई दिल्ली (Capital New Delhi) स्थित वाणिज्य भवन में आयोजित बैठक में दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर सहमति (Agreement on important issues) जताई गई। इस बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत वाणिज्य विभाग के संयुक्त सचिव सिद्धार्थ महाजन और व्यापार विभाग, म्यांमार के महानिदेशक मिंट थुरा ने की। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने जारी एक बयान में बताया कि भारत-म्यांमार जेटीसी की 8वीं बैठक में आपसी विकास को बढ़ावा देने के लिए सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की गई। दोनों पक्षों ने शिपिंग, कपड़ा, स्वास्थ्य, भारतीय फार्माकोपिया, बिजली, परिवहन और कनेक्टिविटी, आईसीटी, 5-जी टेलीकॉम स्टैक और एमएसएमई क्षेत्र जैसे फोकस क्षेत्रों के बारे ...