भोपाल में झमाझम बारिश, रतलाम, मंदसौर समेत कई जिलों में गिरे ओले
- उज्जैन में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
- ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराएगी शिवराज सरकार
भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश में दो दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। सोमवार शाम को भोपाल में गरज-चमक के साथ तेज तेज हवा चलने लगी और देर रात तक जमकर बारिश हुई। रात में कोलार सहित कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। राजधानी में दो घंटे में आधा इंच बारिश हो चुकी है। उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदिशा और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे।
इससे पहले रविवार को भी कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। सोमवार को भी मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के कुछ जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार क्षति का सर्वे कराकर किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रविधान के अनुसार राहत...